मर्केल ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के खिलाफ ‘दबाव’ को लेकर चेताया
बर्लिन, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने सोमवार को जारी अपने वार्षिक नववर्ष के भाषण में ‘अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की निश्चितताओं’ के खिलाफ ‘दबाव’ के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि दो विश्व युद्धों से मिले सबक को हर किसी के द्वारा साझा नहीं किया गया है।
मर्केल ने कहा, “ऐसी स्थिति में, हमें ज्यादा दृढ़विश्वास के साथ अपने विश्वासों, बहस और लड़ाई की वकालत करनी होगी।”
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उन्होंने जलवायु परिवर्तन, आव्रजन और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि इन चीजों के समाधान के लिए उनके और दूसरों के हितों के बारे में विचार करना होगा।
उन्होंने कहा कि एक जनवरी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जर्मनी की स्थिति अस्थायी होगी और उनका देश ‘वैश्विक समाधान’ के पक्ष में काम करेगा।
मर्केल ने कहा, “हम मानवीय सहायता और खर्च के लिए अपनी फंडिंग बढ़ा रहे हैं और रक्षा खर्च भी बढ़ा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि समय की चुनौतियों का एक साथ सामना करने और सहयोग करने से महारत हासिल होगी।
जर्मनी में राजनीतिक विकास के बारे में बात करते हुए मर्केल ने कहा कि उन्होंने मौजूदा कार्यकाल का अंत होने पर राजनीतिक पेशे में वापस नहीं आने का निर्णय 2018 में ले लिया है।
उन्होंने कहा कि वह साल, जिसमें महागठबंधन की सरकार अंदरूनी तनावों से जूझ रही थी, ‘असंतोषजनक’ था।
उन्होंने यह भी माना कि उनके कई साथी नागरिकों ने सरकार के बारे में शिकायत की, क्योंकि उनके पास गठबंधन बनाने के लिए एक समझौते पर पहुंचने के लिए कुछ समय था।