मप्र : ट्रांसफार्मर के लिए किसान ने कलेक्टर के पैरों में रखा सिर
शिवपुरी, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निपटारे का आदेश दिया था लेकिन शिवपुरी जिले में एक किसान द्वारा आवेदन के छह महीने बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका है, जिससे हताश किसान ने आपबीती सुनाते हुए अपना सिर कलेक्टर के पैरों में रख दिया। राज्य के लगभग हर हिस्से में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान हाथ में बर्बाद हुई फसल लिए रो रहा है।
उसका दर्द है कि बिजली की अनुपलब्धता के चलते उसकी फसल बर्बाद हो गई। उसने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए छह महीने पहले ही राशि जमा कर दी उसके बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है।
वायरल हो रहे वीडियो से पता चल रहा है कि कार्यालय से बाहर निकलती कलेक्टर के पैरों पर किसान अपना सिर रखता हुआ गिड़गिड़ाते हुए कह रहा है, “बहन जी मेरी सुन जाओ’, मगर जिलाधिकारी उसकी बात नहीं सुनती और कार में जाकर बैठ जाती हैं। तभी एक नेता जिलाधिकारी की कार के करीब आता है, तो जिलाधिकारी अपनी कार का कांच खोलती है और वह नेता जिलाधिकारी को पानी संबंधी समस्या बताता है।
उस नेता के पीछे खड़ा किसान अजित अपना दुखड़ा सुनाता है, तब कहीं जाकर जिलाधिकारी उसकी बात सुनती है और जांच की बात कहने के बाद आगे बढ़ जाती हैं।
बताया गया है कि यह किसान कोलारस तहसील अंतर्गत आने वाले रन्नौद इलाके का रहने वाला है, क्षेत्र के सुपरवाइजर को ट्रांसफार्मर की राशि साढ़े छह महीने पहले जमा कर दिए थे लेकिन ट्रांसफार्मर अब तक नहीं लग पाया है।