IANS

बातचीत के दौरान सिर का झुकाव बढ़ा सकता है आपकी सामाजिकता

न्यूयॉर्क, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| किसी व्यक्ति से बातचीत करने के दौरान सिर का थोड़ा झुकाव दूसरे व्यक्ति को आपको जानने में बेहतर साबित हो सकता है। यह आपके गहन सामाजिक संबंधों का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है। जर्नल ‘पर्सेप्शन’ में प्रकाशित एक शोध में कहा गया है कि सामाजिक मेलजोल के दौरान आई कांटेक्ट को महत्वपूर्ण माना जाता है, जबकि बहुत से लोगों का मानना है कि डायरेक्ट आई कांटेक्ट से भय बना रहता है। लेकिन सिर का झुकाव लोगों को आंख की तरफ देखने को ज्यादा दिखाता है और भय नहीं रहने का संकेत देता है।

चेहरे की भाव-भंगिमा को समझना काफी महत्वपूर्ण है।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सांता क्रूज के मनोविज्ञान की सहायक प्रोफेशसर निकोलस डाविडेनको ने कहा, “आंखों की तरफ देखना आपको ज्यादा सूचनाएं जुटाने में मददगार होता है।”

डाविडेनको ने कहा, “यह वास्तव में फायदेमंद है।”

इसके विपरीत, आई कांटेक्ट में असमर्थ होना एक गैर जिम्मेदाराना रवैया प्रदर्शित करता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close