IANS

छग : नक्सली मांद से निकली युवती ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते पदक

कोंडागांव, 30 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। गुवाहाटी में 27 दिसंबर तक हुई अखिल भारतीय तिरंदाजी प्रतियोगिता में रमीता सोरी ने पूरे प्रदेश में 30 मीटर तीरंदाजी में रजत पदक और 20 मीटर में कांस्य पदक जीते। रमीता सोरी नक्सली क्षेत्र बयानार की रहने वाली है।

जिले में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने इस बालिका को तराशा और निखारा ही नहीं बल्कि नक्सली मांद से निकाल उसे कोंडागांव कस्तूरबा विद्यालय में प्रवेश दिलवाया। उसके लिए 3 लाख रुपये के तीर कमान खरीदे गए। इसका परिणाम है कि आज ये माड़ क्षेत्र की बेटी देश भर में तिरंदाजी का परचम लहरा रही है।

रमीता ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि देश भर में मेरा नाम होगा। मैं बयानार गांव से आती हूं। मैंने कभी अपने शहर को ही नहीं देखा थी। पहली बार मैंने ट्रेन देखी। ये जीत और ये दुनिया देखना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मेरे लिए पूर्व में यहां रहे कमांडेट सुरेन्द्र खत्री और मेरे गुरु त्रिलोचन मंहता किसी गुरु क्या भगवान से कम नहीं हैं। जो मेरे खेल के साथ ही मेरी पढ़ाई से लेकर घर तक की जरूरतों का ख्याल रखते हैं।

आईटीबीपी कोच त्रिलोचन महंता ने कहा कि जितनी खुशी रमीता को हुई उससे दुगुनी मुझे हुई है। मेरा प्रयास सार्थक हुआ। उम्मीद है माड़ की ये छात्रा एक दिन एशिया और ओलंपिक तक जाएगी। पूर्व में हमारे कमांडेट सुरेन्द्र खत्री ने इस खेल की शुरुआत की जिसे हम कभी खत्म नहीं होने देंगे। आज वो चंड़ीगढ़ से भी लगतार संपर्क में रहते हैं। ये उनका जूनन है जो आज यहां की बच्ची 4 राष्ट्रीय और 45 राजकीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close