IANS

सिडनी टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया टीम में शामिल मार्नस

मेलबर्न, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में हरफनमौला खिलाड़ी मार्नस लाबसचग्ने को शामिल किया गया है।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का कहना है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम की कमजोर बल्लेबाजी को देखते हुए कई चीजों पर विचार किया जा रहा है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से मात देने के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे में मेजबान टीम को इस सीरीज को ड्रॉ करने के लिए किसी भी हाल में सिडनी में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी।

मार्नस ने इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आस्ट्रेलिया टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया था।

पेन ने कहा, “मुझे लगता है कि अगले दो दिनों तक कई चीजों पर विचार किया जाना है। मैं अपने विचार जस्टिन लांगर और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close