करमापा लामा को वीजा जारी करना चाहता है भारत
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| 17वें करमापा लामा की उपाधि के दो दावेदारों में याामिल उग्येन त्रिनले दोरजी को भारत वीजा देना चाहता है। बताया जाता है कि वह अगर वीजा के लिए आवेदन करेंगे तो नई दिल्ली की ओर से उनको वीजा जारी की जा सकती है।
दोरजी मई 2017 से अमेरिका में हैं। इससे पहले 29 नवंबर से एक दिसंबर के दौरान धर्मशाला में होने वाले तिब्बती बौद्धों के 13वें धार्मिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए वह आने वाले थे।
वह हालांकि नहीं आए और सम्मेलन भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।
घटनाक्रम के जानकारों ने गुरुवार को बताया कि हालांकि भारत सरकार की ओरे से 17वें करमापा के तौर पर दोरजे को मान्यता नहीं प्रदान करती है, लेकिन अगर वह वीजा के आवेदन करते हैं तो नई दिल्ली उनको वीजा देने के खिलाफ नहीं है।
दोरजे कैरीबियाई द्वीपीय देश कॉमनवेल्थ ऑफ डोमिनिका का पासपोर्ट धारण करते हैं। बताया जाता है कि उन्होंने अब तक भारतीय वीजा के लिए आवेदन नहीं किया है।