प्रो कबड्डी लीग : बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर को हराया
कोलकाता, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| पवन सहरावत के 16 अंकों के दम पर बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हरा दिया। जोन-बी से प्लेऑफ के लिए पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी बेंगलुरू की 22 मैचों में यह 13वीं जीत रही। उसने 78 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए ग्रुप-चरण का समापन किया।
बेंगलुरू की इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ यह दूसरी जीत है।
वहीं, दूसरी तरफ जयपुर की टीम को हार के साथ छठे सीजन से रुखसत होना पड़ा। टीम की जोन-ए में 22 मैचों में यह 13वीं हार रही। उसने 43 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहकर लीग का समापन किया।
क्वालिफायर-1 में बेंगलुरू बुल्स का सामना गुजरात फार्च्यूनजाएंटस से होगा।
बेंगलुरू की टीम यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में बेंगलुरू के पास तीन अंकों की बढ़त थी और उसका स्कोर 19-16 का था। टीम ने दूसरे हाफ में अच्छे प्रदर्शन कायम रखते हुए आठ अंकों से मैच जीत लिया।
बेंगलुरू की ओर से सहरावत के अलावा रोहित कुमार ने पांच अंक हासिल किए। टीम ने रेड से 25, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिए।
दूसरी तरफ जयपुर की ओर से कप्तान दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 13 अंक लिए। उन्होंने इसके साथ ही लीग के इतिहास में अपने 700 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए।
उनके अलावा सेल्वामणि ने आठ अंक जुटाए। टीम को रेड से 23 और टैकल से नौ अंक मिले।