सांख्य लैब्स ने मल्टी-स्टैंडर्ड ‘पृथ्वी-3’ चिपसेट लांच किया
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| बेंगलुरू की सांख्य लैब्स ने गुरुवार को स्वदेशी मल्टी-स्टैंडर्ड ‘अगली पीढ़ी की’ सिस्टम-ऑन-चिप (एसओसी) लांच किया है, जिसका नाम पृथ्वी-3 रखा गया है।
सांख्य लैब्स ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यहां नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और दूरसंचार विभाग के अतिरिक्त सचिव अंशु प्रकाश समेत अन्य की मौजूदगी में चिपसेट पर से परदा हटाया।
बयान में कहा गया कि नए चिपसेट में पुराने पृथ्वी चिप की तुलना में सुधार किए गए हैं, जिसे 2015 में लांच किया गया था। इस चिप का इस्तेमाल मोबाइल डिवाइसेस, ब्रॉडकास्ट टेलीविजन, सेटेलाइट कम्यूनिकेशंस और डिफेंस कम्यूनिकेशंस समेत कई तरह के डिवाइसों में किया जा सकता है।
बयान में कहा गया, “पृथ्वी-3 पूर्ण प्रोग्रामेबल मल्टी-स्टैंडर्ड चिपसेट है, जो अगली पीढ़ी के ब्रॉडकास्ट स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है। यह मल्टीपल पैकेज विकल्पों में उपलब्ध होगा, पृथ्वी-3 की क्षमता मोबाइल डिवाइसों में लाइव टीवी का ब्रॉडकास्ट सक्षम करने की है और मोबाइल नेटवर्क से ब्रॉडकास्ट नेटवर्क में वीडियो ऑफलोड सर्विसेज को भी सपोर्ट करता है।”