जोमालैण्ड फूड कार्निवाल दिल्ली में 18 जनवरी से
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| रेस्तरां रिव्यूज एवं रेटिंग, फूड डिलीवरी और जोमेटो गोल्ड सेवाएं प्रदान करने के बाद जोमेटो ने फूड एंड एंटरटेनमेन्ट कार्निवाल जोमालैंड लॉन्च किया है। इसमें दिल्ली से लेकर बीजिंग तक के व्यंजन का लुत्फ उठाया जा सकेगा। दिल्ली में यह कार्निवाल 18-20 जनवरी के बीच होगा। जोमेटो ने एक बयान में कहा कि फूड एंड एंटरटेनमेन्ट कार्निवाल भारत के तीन शहरों- दिल्ली, पुणे और बेंगलुरू में किया जाएगा। हर शहर में 8 जोनों में 100 से ज्यादा चुने गए रेस्तरां शामिल होंगे।
बयान में कहा गया कि जोमालैण्ड के फूड एंड एंटरटेनमेन्ट कार्निवाल देश के शीर्ष पायदान के शेफ्स और रेस्तरां के साथ जाने-माने संगीत कलाकारों और डीजे को एक मंच पर लाएगा। कार्निवाल के दौरान गेम्स, आकर्षक फोटो बूथ, फूड परेड, रोचक स्ट्रीट परफोर्मेन्स एवं बच्चों के लिए समर्पित जोन आकर्षण केन्द्र होंगे।
जोमालैंड की अवधारणा पर जोमेटो के सीओओ गौरव गुप्ता ने कहा, “हमारा मानना है कि रेस्तरां चैनल या आउट-ऑफ-होम फूड कुकिंग थीम आने वाले समय में बेहद लोकप्रिय होगी और हम यथासंभव इसे विकसित करने का प्रयास करेंगे। हमने ‘बेहतर खाना सबके लिए’ के दृष्टिकोण के साथ जोमालैण्ड को लॉन्च किया है।”
यह कार्निवाल फूड एवं एटरटेनमेन्ट का बेहतरीन सेलेब्रेशेन होगा जिसमें हर शहर में 100 से ज्यादा चुने गए रेस्तरां शामिल होंगे। 8 फूड जोनों में दिल्ली से लेकर बीजिंग की गलियों तक का संयोजन यहां दिखाई देगा और लोग मेडिटरेनियन फूड से लेकर मैक्सिको के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
इस कार्यक्रम के पहले संस्करण का आयोजन दिल्ली में 18-20 जनवरी के बीच होगा, जिसके बाद पुणे में 8-10 से फरवरी को और बेंगलुरू में 1-3 मार्च को इसका आयोजन किया जाएगा।