रूस की ‘अभेद्य’ परमाणु मिसाइल तैनाती के लिए तैयार : पुतिन
मास्को, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली 2019 में सेवा में प्रवेश करेगी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिसाइल का परीक्षण करने के बाद इसकी जानकारी दी। मास्को का दावा है कि यह अमेरिकी रक्षा बलों के लिए ‘अभेद’ है। सरकार के स्वामित्व वाली तास समाचार सेवा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने बुधवार को कहा कि अवानगार्द हाइपरसोनिक प्रणाली का परीक्षण दक्षिण पश्चिम रूस में डोम्बारोवस्की सैन्य अड्डे पर किया गया।
उन्होंने कहा, “अगले साल से शुरू होने वाली नई अंतरमहाद्वीपीय रणनीतिक प्रणाली अवानगार्द रूसी सेना की सेवा में प्रवेश करेगी और स्ट्रैटेजिक मिसाइल ट्रूप्स की पहली रेजिमेंट को तैनात किया जाएगा।”
पुतिन ने कहा, “रूस नए तरह के रणनीतिक हथियारों को हासिल करने वाला विश्व का पहला देश है और यह दशकों तक हमारे देश और हमारे लोगों की सुरक्षा को मजबूती से सुनिश्चित करेगा।”
तास ने रिपोर्ट में कहा, “यह मिसाइल प्रणाली अपने लक्ष्य पर करीबी नजर रखने के साथ-साथ मिसाइल विरोधी रक्षा बलों को छकाने का माद्दा रखती है और अधिक इंटरसेप्टरों से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ सकती है।”
पुतिन ने कहा, “यह वास्तव में अभेद्य होगी।”