IANS

प्रीमियर लीग : हैजार्ड के दम पर चेल्सी ने वॉटफर्ड को मात दी

वॉटफर्ड, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| बेल्जियम के स्टार फारवर्ड खिलाड़ी ईडन हैजार्ड के दो गोलों की बदौलत चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 19वें दौर के मुकाबले में बुधवार देर रात यहां वॉटफर्ड को 2-1 से पराजित किया। हैजार्ड इस मैच में पहला गोल करते ही चेल्सी के इतिहास में 100 गोल करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। चेल्सी के कोच मॉरिजियो सारी के मार्गदर्शन में इस मैच में भी हैजार्ड को एक स्ट्राइकर के रूप में खेलना पड़ा। हालांकि, मैच के दौरान वह अन्य फारवर्ड खिलाड़ी विलियन और प्रेडो के साथ अपनी पोजिशन बदलते रहे।

मैच की शुरुआत दोनों टीमों के लिए धीमी रही और पहले 40 मिनट में किसी भी टीम को गोल करने का कोई खास मौका नहीं मिला। चेल्सी के डिफेंडर बॉक्स में बेहद मजबूती से डटे रहे।

पहले हाफ के इंजुरी टाइम (46वें मिनट) में हैजार्ड को मैटियो कोवाचिक ने बेहतरीन पास दिया जिसे गोल में डालकर उन्होंने अपनी टीम को आगे कर दिया।

चेल्सी की यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और मेजबान टीम के खिलाड़ी रोबटरे परेरा ने दो मिनट बाद बॉक्स के बाहर से शानदार गोल करते हुए वॉटफर्ड को बराबरी दिला दी।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। वॉटफर्ड के स्पेनिश फारवर्ड खिलाड़ी जेरार्ड डेलेफेउ ने कुछ बेहतरीन मूव बनाए लेकिन अपनी टीम के लिए गोल करने में कमायाब नहीं हो पाए।

मैच के 58वें मिनट में इटली के मिडफील्डर जॉरजिनियो ने हैजार्ड को बॉक्स में बेहतरीन पास दिया और मेजबान टीम के गोलकीपर बेन फोस्टर ने बेल्जियम के फारवर्ड को 18 गज के बॉक्स में गिरा दिया।

हैजार्ड ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की और चेल्सी को बढ़त दिला दी जो पूरे मैच के दौरान कायम रही।

इस जीत के बाद चेल्सी तालिका में 40 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है जबकि वॉटफर्ड 27 अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close