टेनिस : टाटा ओपन महाराष्ट्र में अर्जुन को वाइल्ड कार्ड
पुणे, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| पुणे के अर्जुन काधे को 31 दिसंबर से यहां शुरू होने जा रहे टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं ने गुरुवार को एक बयान जारी कहा कि अर्जुन को पुरुष एकल के ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिली है। टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन यहां महालुंगे बेलवाड़ी स्टेडियम में 31 दिसंबर 2018 से पांच जनवरी 2019 तक किया जाएगा।
24 साल के अर्जुन से पहले प्रज्नेश गुणशरण और रामकुमार रामनाथन को भी सीजन के पहले एटीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिली है।
अर्जुन ने एक महीने पहले ही केपीआईटी-एमएसएलटीए चैलेंजर के पहले राउंड में रामनाथन को मात दी थी। अर्जुन की यह जीत किसी भी ऊंची रैंकिंग के खिलाफ यह पहली जीत थी।
टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा, “अर्जुन ने हाल के दिनों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। पुणे के होने के चलते यह टूर्नामेंट में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले सभी खिलाड़ियों को हम अपनी शुभकामनाएं देते हैं।”
भारतीयों के अलावा मौजूदा चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-30 फ्रांस के गाइल्स सिमोन, वर्ल्ड नंबर-6 दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, वर्ल्ड नंबर-25 कोरिया के हेयोंग चुंग और वर्ल्ड नंबर-45 ट्यूनीशिया के मालेक जजीरी भी इसमें हिस्सा लेंगे।