IANS

मेसी कभी राष्ट्रीय टीम को छोड़कर नहीं गए : अर्जेटीना फुटबाल प्रमुख

ब्यूनस आयर्स, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| अर्जेटीना फुटबाल महासंघ (एएफए) के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया ने कहा कि करिश्माई फारवर्ड लियोनल मेसी कभी भी राष्ट्रीय टीम को छोड़कर नहीं गए। समाचार एजेंसी एफे ने बुधवार को तापिया के हवाले से बताया, “मेसी कभी भी राष्ट्रीय टीम को छोड़कर नहीं गए। मैं समझता हूं कि राष्ट्रीय टीम की जर्सी के लिए उनका प्रेम इतना अधिक है कि हम जब भी उन्हें बुलाएंगे, वह यहां मौजूद होंगे। यह पूरी तरह से कोच पर निर्भर करता है।”

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने 2018 फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल के बाद से अर्जेटीना के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

तापिया और मेसी ने सैंटियागो बर्नबू पर रिवर प्लेट और बोका जूनियर्स के बीच हुए कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दौरान साथ में फोटो खिंचाई।

मेसी ने कहा, “मैं जब उनसे मिला वह बहुत खुश और संतुष्ट थे। मेसी जिस चीज का प्रतिनिधित्व करते हैं मैं उससे बहुत खुश हूं क्योंकि वह हमारे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और मेरा मानना है कि वह विश्व में फुटबाल के स्तर को दर्शाते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।”

अर्जेटीना 2019 में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में भाग लेगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close