IANS

मांझी ने राजग और महागठबंधन की तुलना ‘नागराज’, ‘सांपराज’ से की

औरंगाबाद (बिहार), 27 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (राजग) और महागठबंधन की तुलना ‘नागराज’ और ‘सांपराज’ से की है।

बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे मांझी से जब पत्रकारों ने राजग और महागठबंधन के विषय में पूछा तो उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा, परंतु इतना जरूर कहा, “देखिए, हम लोग कहते हैं न कि एक सांपराज होता है और एक नागराज होता है। नागराज के फूंफकारने से लोग मर जाते हैं और सांपराज अगर काट भी दे तो कहीं न कहीं मंत्र रहता है, जिससे आदमी बच जाता है।”

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मांझी से जब इसे और स्पष्ट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने पत्रकारों से ही कहा आप लोग खुद समझदार हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे।

मांझी के इस बयान को महागठबंधन पर लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले भी मांझी कह चुके हैं कि अगर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को सम्मानजनक सीट नहीं मिलती है, तो उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा इस साल के प्रारंभ में राजग को छोड़ महागठबंधन में शामिल हुई थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close