IANS

मेघालय खदान मुद्दे पर राहुल ने मोदी पर निशाना साधा, रिजिजू ने किया पलटवार

 नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| मेघालय में 13 दिसंबर से पानी से भरे एक कोयला खदान में फंसे खनिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है, वहीं राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खदान में फंसे खनिकों को बाहर निकालने के लिए जरूरी मदद मुहैया नहीं कराने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और खनिकों को बचाने का आग्रह किया।

राहुल ने मोदी द्वारा असम में एक पुल के उद्घाटन का संदर्भ देते हुए ट्वीट कर कहा, “15 खनिक पानी से भरे कोयले के खदान में दो हफ्तों से सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री बोगीबील पुल पर कैमरे के सामने पोज देने के लिए इठला कर चल रहे हैं।”

राहुल ने कहा, “उनकी सरकार ने बचाव कार्य के लिए उच्च दबाव वाले पंपों की व्यव्स्था करने से इंकार कर दिया है।”

राहुल ने इसके साथ ही एक मीडिया रिपोर्ट को संलग्न किया, जिसमें बताया गया है कि प्रभावी सामग्रियों के अभाव में राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।

राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने घटना के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

रिजिजू ने कांग्रेस का संदर्भ देते हुए कहा, “राहुल गांधी, आपदा पर कृपया कोई राजनीति न करें। हम सभी तरीके से राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं। लेकिन असुरक्षित अवैध खनन गतिविधि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है।”

खनिक यहां 13 दिसंबर को पूर्वी जयंतिया पहाड़ियों में पानी से भरे कोयले के खदान में फंस गए थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम उन्हें बचाने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन 370 फीट गहरे खदान में पानी का स्तर बढ़ने से राहत कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है।

एनडीआरएफ ने फंसे हुए खनिकों का पता लगाने के लिए सोनार प्रणाली और अंडरवाटर कैमरे का प्रयोग किया है। खराब दृश्यता की वजह से हालांकि यह प्रणाली किसी का भी पता लगाने में नाकाम रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close