हेलो ने 2018 के तीन ट्रेंडिंग टॉपिक्स जारी किए
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम सहित 14 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध क्षेत्रीय भाषा मीडिया मंच हेलो ने बुधवार को यहां 2018 में देश भर के उपयोगकर्ताओं को लुभाने वाले तीन सबसे लोकप्रिय ट्रेंडिंग टॉपिक्स जारी किए। हेलो के अनुसार, इस साल का दिवाली सीजन 2018 का सबसे बड़ा ट्रेंडिंग विषय रहा, जिससे मंच को 60 करोड़ व्यूज मिले।
दूसरा सबसे ट्रेंडिंग विषय फिल्म ‘रोबोट 2.0’ का लॉन्च रहा। नवंबर में रीलीज हुई फिल्म को मंच पर 22 करोड़ व्यूज मिले। इसके बाद तीसरे स्थान पर ‘गज’ चक्रवाती तूफान चर्चा का विषय रहा। तमिलनाडु में आए इस चक्रवाती तूफान ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया और यह लाखों के नुकसान का कारण बना।
इसके साथ ही साल के अंत में हेलो अपने ‘हेलो बेस्ट ऑफ 2018’ अभियान के माध्यम से यूजर्स के लिए अनूठा मौका लेकर आया है। 25 दिसम्बर से शुरू हुए इस अभियान के माध्यम से उपयोगकर्ता सबसे लोकप्रिय एंटरटेनर को वोट दे सकते हैं। अंतिम परिणाम हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, बंगाली, गुजराती और मराठी में 31 दिसम्बर को जारी किए जाएंगे।
हेलो की कन्टेन्ट ऑपरेशन्स की हेड श्यामंगा बरुआ ने कहा, “हेलो 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं, इसके 2.5 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय यूजर हमारे एप पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स देश के मुख्य रुझानों को दर्शाते हैं।”
उन्होंने कहा, “ट्रेंडिंग टॉपिक्स के अलावा हमने कुछ प्रतियोगिताओं और अभियानों को लांच भी किया है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने व्यूज पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”