हिमाचल में भाजपा का एक साल का कार्यकाल सुशासन की मिसाल : मंत्री
शिमला, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह ने बुधवार को प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एक साल पूरा होने पर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और प्रदेश में भाजपा के एक साल के कार्यकाल को ‘गुड गवर्नेंस’ की मिसाल के तौर पर वर्णित किया। राज्य सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, “इस कम समय में अर्जित की गई उपलब्धियां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश से विशेष स्नेह का फल है। एक साल के भीतर प्रदेश के लिए केंद्र से विभिन्न योजनाओं के तहत नौ हजार करोड़ रुपए प्राप्त करना राज्य सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
उन्होंने कहा, “विपक्ष के नेता प्रदेश पर बढ़ते ऋण के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे हैं लेकिन वो भूल गए हैं कि खुद सता में रहते हुए उन्होंने किस प्रकार इस बोझ को 46,500 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया और प्रदेश के विकास व युवाओं के लिए अवसरों की तलाश के लिए कोई कदम नहीं उठाया। जबकि वर्तमान सरकार ने एक साल में ही अनेक दूरदर्शी निर्णय लिए हैं और उन पर कार्य भी कर रही है।”
मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने आगामी जून माह में प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने व युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक निवेश मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस पर सरकारी अधिकारी बड़ी संजीदगी से कार्य कर रहे हैं। हम निर्धारित लक्ष्य 80 हजार करोड़ के निवेश से कहीं अधिक निवेश प्राप्त करने में सफल होंगे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास भाजपा की देन है, जिसका प्रारम्भ देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान कर किया था।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में प्रदेश में माफियाओं का दमन करने में सफल रही है। प्रदेश में वन, भूमि और खनन माफिया के गत एक साल में हौसले ध्वस्त हुए हैं और हम एक पारदर्शी शासन प्रदान करने में सफल हुए हैं। वन माफिया पर नकेल कसने के लिए हमने वन रक्षकों को हथियार प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसमे आने वाले समय में और विस्तार किया जाएगा। साथ ही वन विभाग ने वन, अग्नि और जंगली जानवरों के नियन्त्रण को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के मुद्दे पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य युवा बोर्ड का गठन कर युवाओं को प्रदेश की युवा नीति में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है। साथ ही प्रदेश सरकार ने राज्य खेल परिषद् का गठन कर खेलों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है और राज्य के उत्कृष्ट खिलाडियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।