हड़ताल से मुंबई में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित
मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के यूनियनों की हड़ताल के कारण देश की वित्तीय राजधानी में बैंकों का परिचालन बुधवार को बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूबीएफयू) ने विभिन्न मांगों को लेकर किया था।
यूबीएफयू ने इस हड़ताल में सभी सरकारी बैंकों, पुरानी पीढ़ी के निजी बैंकों और कुछ विदेशी बैंकों के सौ फीसदी अधिकारियों और कर्मचारियों के भाग लेने का दावा किया है।
दोपहर में 5,000 से अधिक बैंक कर्मचारियों ने आजाद मैदान में रैली निकाली और सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के प्रस्तावित विलय के खिलाफ नारेबाजी की।
यूबीएफयू के नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हरेक सरकारी बैंक की पृष्ठभूमि में अपना इतिहास, भूगोल और संस्कृति है। अगर सरकार जबरदस्ती विलय का निर्णय करती है तो इनके ग्राहकों को कठिनाई होगी।”
उन्होंने प्रस्तावित विलय का विरोध किया और सरकार से विलय की बजाए बड़े कॉर्पोरेट्स के पास फंसे हुए विशाल कर्जो (गैर निष्पादित परिसंपत्तियों) की वसूली पर ध्यान देने का आग्रह किया, ताकि उद्योग को डूबने से बचाया जा सके।