मैक्सिको : गर्वनर, सीनेटर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
प्यूब्ला, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| मैक्सिको ने प्यूब्ला राज्य की गवर्नर मार्था एरिका एलोंसा तथा उनके पति व पूर्व गर्वनर राफाएल मोरेनो वेल्ले का क्रिस्मस डे पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। इसी सप्ताह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनका निधन हो गया था। स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ केंद्रीय प्रांत प्यूब्ला के सैकड़ों निवासियों ने नेशनल एक्शन पार्टी (पीएएन) से संबंद्ध दंपत्ति को अंतिम विदाई दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राज्य पुलिस और मैक्सिकन सेना की कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों नागरिक बाड़ के पीछे से दिवंगत नेताओं के सम्मान में मौजूद रहे। इस दौरान आंतरिक मामलों के मंत्री ओल्गा सांचेज कोर्डेरो भी मौजूद रहे।
वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोग मंत्री पर ‘बाहर आओ, बाहर आओ’ चिल्लाते दिखे, वहीं अन्य ‘हत्यारे, हत्यारे’ का शोर करते रहे।
प्यूब्ला सरकारी कार्यालय के प्रमुख लुईस बैंक सेराटो ने दुर्घटना की संघीय अधिकारियों से पेशेवर और स्वतंत्र जांच कराने की मांग की जिससे शक की कोई गुंजाइश ना रहे।
सोमवार दोपहर एलोंसो, मोरेनो वेल्ले, उनके सचिव, पायलट और एक अन्य शीर्ष अधिकारी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर प्यूब्ला के कोरोनेंगो नगर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।