मोदी ने हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला
बोगीबील, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को किसी का नाम लिए बिना कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चार साल पहले कोई सोच नहीं सकता था कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का सबसे बड़ा राजदार भारत की जेल में होगा।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के हाल में प्रत्यर्पण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “किसी ने कभी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर सौदे का सबसे बड़ा राजदार भारतीय जेल में होगा। हमारी सरकार ने उसे भारत लाने का कार्य किया और कानून प्रवर्तन करने वालों को सौंपा।”
मोदी असम में बोगीबील में रेल-सह-सड़क पुल के उद्घाटन के दौरान एकत्र हुई सभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा, “हम गरीबों के अधिकार सुनिश्चित कर रहे हैं, इसके साथ ही हम कालेधन व भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी लड़ रहे हैं।”
मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केंद्र सरकार ने 1.25 करोड़ घर प्रधानमंत्री अवास योजना (पीएमएवाई) के तहत दिए हैं। सरकार ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्तियां जब्त की हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने मुद्रा कर्ज के तहत बिना प्रतिभूति जमा के 7 लाख करोड़ रुपये का कर्ज स्वीकृत किया। इसके साथ ही सरकार ने पूर्व सरकारों के दौरान बैंकों द्वारा स्वीकृत 3 लाख करोड़ रुपये की बकाएदारों से वसूली के लिए कड़े कदम उठाए हैं।