IANS

अब आराध्य हनुमान को मुस्लिम भी स्वीकारने लगे हैं : गिरिराज

 पटना, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली (हनुमान) की जाति को लेकर उठा विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

  इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि “अब हमारे आराध्य हनुमान को मुस्लिम भी स्वीकारने लगे हैं।” अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंह ने ट्वीट किया, “प्रभु राम भक्त हनुमान किसी विवाद के विषय नहीं हैं। आज सभी जात-पात-धर्म के लोगों की जुबान पर हनुमान हैं।”

बिहार के नवादा से भाजपा सांसद सिंह ने आगे अपना तर्क देते हुए लिखा, “हमारे आराध्य हनुमान को मुस्लिम भी स्वीकारने लगे हैं, इस तरह वो खुद को श्रीराम के वंशज मानने लगे हैं। इस शुभ संकेत का मतलब है कि हनुमान जी के साथ प्रभु राम भी अयोध्या आने वाले हैं।”

उल्लेखनीय है कि कई दलों और संगठनों के नेता हनुमान को लेकर विभिन्न जातियां बता चुके हैं। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close