IANS
केरल में क्रिसमस मनाया जा रहा
तिरुवनंतपुरम, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल में मंगलवार को मिडनाइट मास से लेकर पूरी पंरपराओं के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है।
राज्य के विभिन्न गिरिजाघरों में पादरी प्रार्थनाओं के अंत में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मुंह में वाइन की कुछ बूंदे और केक का एक टुकड़ा दे रहे हैं।
मान्यता है कि क्रिसमस पर दिन का सबसे महत्वपूर्ण आहार सुबह का नाश्ता होता है जिसमें मांसाहारी व्यंजन परोसे जाते हैं।
पारंपरिक सीरियाई ईसाई नाश्ते में एपम, स्टियू (चिकन या मटन) फिश मोली, बत्तक का मांस, भुना अंडा और उबला केले परोसा जाता है।