IANS

दिल्ली : कोहरे से हवाई, रेल यातायात बाधित, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ (

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह ठंड के साथ कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता 50 मीटर तक पहुंच गई, जिससे उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ और कुछ रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘गंभीर’ बनी रही, क्योंकि उच्च आद्र्रता, कम हवा की गति और पारे में गिरावट ने कण तत्वों के फैलाव को रोक दिया।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 423 रहा। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से जाने वाली सभी उड़ानें एक घंटे तक के लिए रोकनी पड़ीं। कोहरे से 45 उड़ानों में देरी हुई है।

जेट एयरवेज ने ट्वीट किया, “दिल्ली में प्रतिकूल मौसम (कोहरे) के कारण हमारी कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।”

‘सफर’ ने अपने दैनिक प्रदूषण विश्लेषण में कहा, “दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है।”

दिल्ली से शुरू होने वाली कम से कम चार रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया। इनमें लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close