IANS

केविन स्पेसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, अदालत में 7 जनवरी को पेशी

लॉस एंजेलिस, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी पर मैसाचुसेट्स के एक बार में एक किशोर के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है जिसके लिए वह अदालत में पेश होंगे। वह सात जनवरी को अदालत में पेश होंगे। घटना कथित तौर पर नैनटकेट में जुलाई 2016 में हुई थी।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को स्पेसी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ‘हाउस ऑफ कार्डस’ के फ्रैंकअंडरवुड के किरदार में नजर आ रहे हैं और कोई भी गलत काम करने से इनकार कर रहे हैं।

उन्होंने वीडियो क्लिप में कहा, “मैं निश्चित रूप से उन गलतियों की कीमत नहीं चुकाने वाला हूं जिन्हें मैंने नहीं किया। आपको बिना तथ्यों के निष्कर्ष पर पहुंचने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।”

‘लेट मी बी फ्रैंक’ नामक तीन मिनट की क्लिप को पिछले नवंबर में आरोप लगाने के बाद से स्पेसी की पहली सार्वजनिक उपस्थिति के रूप में देखा जा रहा है।

पीड़ित पूर्व टेलीविजन प्रस्तोता हीदर अनरुह के बेटे हैं जिन्होंने 2017 में इस घटना पर सार्वजनिक रूप से बात की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्पेसी ने उनके बेटे को (जो उस समय 18 साल का था) शराब पिलाई और फिर छेड़खानी की।

मैसाचुसेट्स में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 साल है।

स्पेसी पर अभिनेता एंथोनी रैप ने भी आरोप लगाया था कि उन्होंने वर्ष 1986 में उनसे सैक्सुअल फेवर की इच्छा जताई थी। इसके बाद से ही स्पेसी पर आरोपों की झड़ी लग गई।

स्पेसी ने पहले एंथोनी के आरोपों से इनकार किया लेकिन फिर बाद में यह कहते हुए माफी मांग ली कि उन्हें ऐसी कोई घटना याद नहीं आ रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close