छत्तीसगढ़ में 9 मंत्रियों ने शपथ ली
रायपुर, 25 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ।
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री व दो मंत्रियों ने शपथ ली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने शपथ ली थी।
यह पहला मौका है जब मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का स्थान परिवर्तित हुआ है। इससे पहले मंत्रिमंडल राजभवन में ही शपथ ग्रहण किया करता था।
शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी।
मंत्री के रूप में डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, रवींद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार और उमेश पटेल ने शपथ ली।
गौरतलब है कि उमेश पटेल प्रदेश के प्रथम गृहमंत्री नंदकुमार पटेल के सुपुत्र हैं। नंदकुमार पटेल झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ शहीद हुए थे।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 13 मंत्री के पद हैं। अब तक 12 मंत्रियों ने शपथ ली है, वहीं एक पद अभी भी खाली है।