IANS

इंटर मिलान ने नाइंगगोलन को निलंबित किया

रोम, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| इटली लीग के शीर्ष क्लबों में से एक इंटर मिलान ने अनुशासन संबंधी कारणों के चलते बेल्जियम के मिडफील्डर राद्जा नाइंगगोलन को निलंबित कर दिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, समर ट्रांसफर विंडो में 4.3 करोड़ डॉलर की कीमत पर एएस रोमा से इंटर में शामिल हुए नाइंगगोलन के लिए यह सीजन बुरा रहा है। वह शुरुआत में कुछ समय के लिए चोटिल रहे और अब उन्हें खाराब अनुशासन के लिए निलंबन झेलना पड़ रहा है।

क्लब ने एक बयान में कहा, “एफसी इंटर मिलान पुष्टि करता है कि नाइंगगोलन को अनुशासन संबंधी कारणों के चलते फुटबाल से जुड़ी से गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित किया जाता है।”

इंटर के कोच लुसियानो स्पालेटी ने हालांकि, यह नहीं बताया कि नाइंगगोलन के किस प्रकार का व्यवहार किया जिसके कारण उन्हें निलंबित किया जा रहा है।

इसके अलावा, नाइंगगोलन कथित रूप से 150,000 यूरो के बैंक चेक को लेकर भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने इंटर के लिए इस सीजन 11 मैच खेले हैं जिसमें कुल दो गोल दागे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close