IANS

फिल्मी दुनिया छोड़ना चाहती थीं कीरा नाइटली

लंदन, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| ब्रिटिश अभिनेत्री कीरा नाइटली उम्र के दूसरे दशक की शुरुआत में ‘पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर’ (पीटीएसडी) से ग्रसित होने के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर देना चाहती थीं।

कीरा ने द संडे टाइम्स की स्टाइल मैगजीन को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैंने इस बारे में सोचा था। खासकर तब जब मुझे ब्रेकडाउन हुआ। मुझे पीटीएसडी और पैनिक अटैक हुए। मैं वास्तव में एक साल तक काम नहीं कर पाई और मैं नहीं जानती थी कि ये सब खत्म होगा भी या नहीं।”

लेकिन कीरा के दोस्तों और परिवार ने उन्हें बुरे वक्त से निकलने में भरपूर मदद की और भावनात्मक सहारा दिया।

फिल्मों ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ में अपने किरदार के लिए सराही गईं अभिनेत्री ने बताया कि उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने उन्हें इन सबसे उबरने में मदद की। उन्होंेने कहा कि परिवार और दोस्तों की मदद के बिना कहानी बिल्कुल अलग होती।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close