लंबे समय तक खिच सकती है सरकार की कामबंदी : ट्रंप
वाशिंगटन, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सरकार की आंशिक कामबंदी समाप्त करने के लिए वह डेमोक्रेट्स से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन मेक्सिको की सीमा पर दीवार की उनकी मांग पर जारी मतभेद के कारण यह लंबे समय तक जारी रह सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, “हम अत्यंत जरूरी सीमा सुरक्षा को लेकर डेमोक्रेट्स से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन यह लंबे समय तक खिच सकती है।”
उन्होंने कहा, “सीमा सुरक्षा विषय को लेकर व्हाइट हाउस स्थित अपने आवास पर हम बड़े समूह के साथ भोजन करेंगे।”
अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर दीवार का निर्माण करने के लिए पांच अरब डॉलर खर्च के मसले को लेकर बजट के गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास विफल होने के बाद शनिवार को सरकार की आंशिक कामबंदी समाप्त करने को लेकर समझौता होने की उम्मीद पर अमेरिकी प्रतिनिधिसभा और सीनेट की बैठक शनिवार दोपहर कैपिटोल हिल में आयोजित हुई।
कुछ ही देर बाद सीनेट में बहुमत के नेता मिट्च मैकनेल ने घोषणा की कि राष्ट्रपति और सीनेट डेमोक्रेट्स के बीच इसके समाधान के लिए समझौता होने तक दोबारा कोई वोटिंग नहीं होगी।