रणजी ट्रॉफी : दिल्ली, हिमाचल ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली ने मध्यप्रदेश के खिलाफ यहां खेले जा रहे ग्रुप-बी के मैच की अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की।
फिरोज शाह कोटला मैदान पर मेहमान टीम को पहली पारी में 132 रनों के कुल योग पर समेटने के बाद दिल्ली ने 261 रन बनाए। दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन अनुज रावत (134) ने बनाए, जबकि मध्यप्रदेश की ओर से आवेश खान ने छह विकेट लिए।
दिन का खेल समाप्त होने तक मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए सात रन बना लिए हैं।
हिमाचल प्रदेश ने भी धर्मशाला में खेले जा रहे ग्रुप-बी के मैच की पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ बढ़त बना ली है।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 340 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 113 रनों की हो गई है। हिमाचल प्रदेश के लिए अंकित कलसी 99 रन बनाकर नाबद हैं, जबकि मेहमान टीम की ओर से टी. नटराजन और एम. मोहम्मद ने दो-दो विकेट लिए।
ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में पंजाब ने हैदराबाद द्वारा पहली पारी में बनाए गए 317 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं।
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन अनमोलप्रीत सिंह (85) ने बनाए। मेजबान टीम की ओर से चार अलग-अगल गेंदबाजों ने विकेट चटकाए।
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में मेजबान आंध्र प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं।
मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सी.आर. गनेश्वर सबसे अधिक 64 रन बनाकर नाबाद हैं। बंगाल की ओर से मुकेश कुमार और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
बंगाल की पहली पारी 300 रनों पर सिमट गई थी।