IANS

राममंदिर का मुद्दा संसद में लाने की जरूरत : निशंक

लखनऊ, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर के विषय को संसद में लाने की जरूरत है। पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्यमंदिर बने। निशंक शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों को इंडोनेशिया से सीखना चाहिए। वह मुस्लिम देश है, लेकिन वहां पर हर एक किलोमीटर पर राम की आदमकद मूर्ति और हर दस कदम पर हनुमान जी की मूर्ति लगी है। वहां की हवाई सेवा का नाम गरुड़ है। इसी तरह मॉरीशस में दुनिया का सबसे बड़ा रामायण केंद्र है। मॉरीशस की संसद ने कानून बनाकर रामायण का केंद्र बनाया है।

निशंक ने कहा कि कि देश का कोई भी मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है, इसलिए कोई मुसलमान बाबर के साथ अपने को नहीं जोड़ना चाहता।

तीन राज्यों में भाजपा की पराजय पर उन्होंने कहा, “हम जीते नहीं, लेकिन हारे भी नहीं हैं। हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। लगातार 15 सालों से हम सरकार में रहे, यह भी थोड़ा कारण था। इसके बावजूद हम बहुत कम वोटों से पीछे रह गए।”

निशंक ने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एकतरफा जीतकर आएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close