कमल हासन ने किया आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
चेन्नई, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम)आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में 39 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन उनके साथ शामिल नहीं होगी जो प्रदेश का डीएनए बदलने के लिए उग्र हैं। पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कमल हासन ने कहा, “पार्टी संसदीय चुनाव लड़ेगी। मैं भी चुनाव लड़ूंगा। 40 सीटों (तमिलनाडु में 39 और पुडुचेरी में एक) के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी।”
उनसे जब पूछा गया कि एमएनएम का किसके साथ गठबंधन होगा तो उन्होंने कहा, “पार्टी उन लोगों के साथ नहीं जुड़ेगी जो तमिलनाडु का डीएनए बदलने को लेकर उग्र हैं।”
उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए बातचीत करने से इनकार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी 20 विधानसभाओं के लिए होने वाले उपचुनाव लड़ने को लेकर चुनाव की घोषणा होने पर फैसला लेगी।