जम्मू में अतिक्रमण हटाने का विरोध, हिंसा में कई घायल
जम्मू, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू शहर में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के विरुद्ध चले अभियान में हुए बवाल में जम्मू विकास प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों घायल हो गए। उच्च न्यायालय ने शहर के निक्की तावी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसी के तहत पुलिस और जेडीए अधिकारियों का दस्ता अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहा था।
इस अभियान से स्थानीय लोगों खासकर जनजातीय गुज्जर समुदाय पर प्रभाव पड़ता। जैसे ही अभियान शुरू हुआ, इन लोगों ने अधिकारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
इस झड़प में जेडीए के उपाध्यक्ष, बख्शी नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और दर्जनों पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारी घायल हो गए।
गुज्जर समुदाय के सदस्यों ने कहा कि जेडीए ने चयनित तरीके से कुछ विधायकों और मंत्रियों द्वारा बनाए गए अवैध इमारतों को दरकिनार कर यहां अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने कहा कि वे उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे थे, जिसके अंतर्गत शहर के तावी नदी के आस-पास सभी अवैध इमारतों को हटाने के आदेश दिए गए हैं।