GST रेट में नए सुधार के बाद 32 इंच TV, सिनेमा टिकट, सिगरेट और तंबाकू हुआ सस्ता
GST Council की शनिवार को हुई बैठक में स्लैब रेट घटाने का फैसला लिया गया है। जीएसटी के 28 फीसदी स्लैब से 6 चीजों को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब इन सामानों पर जीएसटी स्लैब 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नई प्रणाली एक जनवरी 2019 से लागू होगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अभी तक GST के 28 फीसदी स्लैब में 34 चीजें थी, इनमें से 6 चीजों को और निकाल दिया गया है यानी 6 चीजों पर जीएसटी स्लैब 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।
जीएसटी स्लैब 28 फीसदी से घटने से ये सामान होंगे सस्ते –
100 रुपए तक के सिनेमा टिकट पर GST घटाकर 12 फीसदी किया गया है
100 रुपए से महंगे सिनेमा टिकट पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है
सिगरेट, तंबाकू पर ही 28 फीसदी जीएसटी लगेगा
मोटर व्हिकल के पार्ट्स, 32 इंच टेलीविजन स्क्रीन, कंप्यूटर, लिथियम आयन बैटरी वाले पावर बैंक, खेल के सामान और टायर्स पर GST घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।