IANS

इमरान खान ने कश्मीर को लेकर गुटेरेस से फोन पर बात की

संयुक्त राष्ट्र, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से कश्मीर मामले को लेकर फोन पर बात की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी और कहा कि गुटेरेस के लिए सरकार के प्रमुखों से वार्ता करना ‘एक सामान्य सी बात है।’

गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि फोन पर वार्ता हुई और प्रधानमंत्री ने कश्मीर मामले पर बात केंद्रित की।”

उन्होंने वार्ता के संबंध में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। यह गुरुवार को हुई थी।

जब एक पत्रकार ने डुजारिक से भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की उस टिप्पणी संबंध में प्रतिक्रिया देने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कश्मीर को भारत का हिस्सा बताते हुए पाकिस्तान को अपने काम से मतलब रखने की नसीहत दी थी, तो उन्होंने कहा,”कश्मीर पर हम अपना रुख दोहराते रहे हैं, मामले में सुरक्षा परिषद द्वारा अधिकार प्राप्त एक पर्यवेक्षक समूह है।”

सुरक्षा परिषद द्वारा स्थापित 113 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) कश्मीर में दोनों पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष विराम की निगरानी करता है।

डुजारिक ने कहा, “प्रधानमंत्री ने फोन किया था और महासचिव से बात करना चाहते थे। महासचिव का सरकारों और देशों के प्रमुखों से बात करना एक सामान्य सी बात है और जैसा कि मैंने कहा मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि फोन पर वार्ता हुई थी और प्रधानमंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था।”

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि खान ने गुटेरेस से इस वर्ष की शुरुआत में तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त जैद राद अल हुसैन द्वारा कश्मीर में मानव अधिकार की स्थिति की जांच कराने के सुझाव के मद्देनजर एक जांच आयोग भेजने का आग्रह किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close