IANS

आठवें ईवी एक्स्पो 2018 की शुरुआत, 150 कंपनियां ले रहीं भाग

 नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय आठवें ईवी एक्स्पो 2018 का उद्घाटन हुआ, जिसमें पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।

  एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। एक्सपो का उद्घाटन करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “पिछले एक साल में देश में इलेक्ट्रिक-मोबिलिटी में तीव्र बदलाव महसूस किए गए। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना ही भविष्य का रास्ता है। इलेक्ट्रिक रिक्शा आज देश के कोने कोने में मौजूद है और अब ई-बाइक्स, ई-ऑटो और ई-बस भी आ रही हैं। यह इस देश की जरूरत भी है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त बिजली, कोयला और सौर ऊर्जा भी है।”

उन्होंने कहा, “कच्चे तेल का आयात हमारे विदेशी विनिमय को कम कर रहा है। इसलिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है जो की कच्चे तेल आयात का विकल्प है, जो कि किफायती और प्रदूषण रहित भी है। इथेनॉल और बायो-फ्यूल को भी बढ़ावा मिल रहा है।”

नितिन गडकरी ने कहा, “इसके साथ ही मैं ई-रिक्शा बनाने वाले उद्यमियों को कहना चाहता हूं कि वो अपने वाहनों की गुणवत्ता पर ध्यान दें और अच्छे उत्पाद बनाएं। बेकार गुणवत्ता के प्रोडक्ट से ना केवल इंडस्ट्री का नाम खराब होता है बल्कि गरीब लोगों का भी नुकसान होता है। सरकार कई कड़े मानक ले कर आई है, छोटे उद्यमियों को कठिनाई आए, इससे बेहतर है कि वो खुद इस अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान दें।”

तीन दिवसीय ‘आठवें ईवी एक्स्पो 2018’ सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी है, जिसमें इको-फ्रेंडली दुपहिया, तिपहिया या चार टायर वाले इलेक्ट्रिक वाहन, पुर्जे, सामान, आरएंडडी, चार्जिग स्टेशन और इस क्षेत्र से संबंधित उत्पाद और सेवाओं में नए तकनीकी बदलाव और उन्नति को प्रदर्शित किया जा रहा है।

इस एक्सपो में 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ई-वाहन कम्पनियां भाग ले रही हैं।

‘ईवी एक्सपो’ के आयोजक राजीव अरोड़ा ने कहा, “आज चारों तरफ फैली प्रदूषण की समस्या के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ती जागरूकता और जरूरत को देखते हुए ईवी एक्सपो जैसे मंच की बहुत जरूरत है। एक्सपो के आठवें और अब तक से सबसे बड़े संस्करण में पर्यावरण अनुकूल अन्य ई-वाहनों के आलावा ई-कार और पहली बार ई-बसें भी प्रदर्शित की गई हैं।”

प्रतिष्ठित भारतीय कम्पनियों में महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबीलिटी, गोएंका इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स, एस यू ऑटोमोटिव, ऑटोलाइट (इंडिया) लिमिटेड, चैंपियन पॉलीप्लास्ट, हिम टेक्नोफॉर्ज, ठकराल इलेक्ट्रिक, ग्रीनफ्यूल एनर्जी सोलूशन्स, ओकाया पावर, फुजियामा पावर सिस्टम और सोनी ई-व्हीकल्स शामिल है।

विदेशी प्रदर्शकों में चीन की संख्या सबसे अधिक है, जिसकी तकरीबन 35 कंपनियां अपने ई-वाहन उत्पादों का प्रदर्शन कर रहीं हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close