IANS

केरल लोकसभा चुनाव में दिग्गजों पर दांव आजमा सकती है कांग्रेस

 तिरुवनंतपुरम, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष वी.एम. सुधीरन, व एम.एम.हसन और वर्तमान पार्टी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन केरल में कांग्रेस की तरफ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

  इसके अलावा जिन अन्य नामों की चर्चा है उनमें कांग्रेस विधायक अदूर प्रकाश और हिबी ईडन शामिल हैं।

केरल में 20 लोकसभा सीटें हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेसनीत यूडीएफ ने 12 सीटें जीती थीं। माकपानीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चे ने आठ सीटों पर फतह हासिल की थी। भाजपा कहीं से नहीं जीती थी, केवल एक सीट तिरुवनंतपुरम में दूसरे स्थान पर रही थी।

12 सीटों में से कांग्रेस ने आठ जबकि अन्य पर उसकी सहयोगियों ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दो तथा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और केरल कांग्रेस (मणि) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी।

कांग्रेस के अन्य संभावित उम्मीदवारों में शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), के.सी. वेणुगोपाल (अलप्पुझा), कोडिकुन्नील सुरेश (मवेलिकारा), एम.के. राघवन (कोझिकोड) और एंटो एंटनी (पथानमथिट्टा) शामिल हैं। यह सभी मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं। इनके अलावा मुल्लापल्ली रामचंद्रन बडागरा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

चांडी को इडुक्की से मैदान में उतारा जा सकता है ताकि सीट पर वापस कब्जा जमाया जा सके। यह सीट लंबे अरसे से कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है लेकिन पिछले चुनाव में वाम समर्थित निर्दलीय जॉयस जॉर्ज से पार्टी को हार झेलनी पड़ी थी।

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य चांडी इडुक्की से लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल को नजरअंदाज करते और उससे बचते हुए नजर आए।

यूडीएफ के एक शीर्ष नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “कांग्रेसनीत यूडीएफ इस बार कम से कम 18 सीटें जीत सकती है बशर्ते उम्मीदवारों का चुनाव सही हो।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close