जीई रिन्यूएबल एनर्जी को 300 मेगावाट वाइंड टर्बाइन का ऑर्डर मिला
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की प्रमुख कंपनी जीई रिन्यूएबल एनर्जी को भारतीय स्वच्छ ऊर्जा कंपनी रिन्यू पॉवर ने गुजरात के गधसीसा वाइंड फार्म में 120 जीई 2.5-132 टर्बाइन स्थापित करने का आर्डर दिया है।
जीई ने एक बयान में बुधवार को कहा कि इस वाइंड फार्म की प्रस्तावित क्षमता 300 मेगावाट हैं, जो जीई रिन्यूएबल इनर्जी की भारत में सबसे बड़ी पूर्ण तैयार परियोजना होगी।
बयान में कहा गया कि इस परियोजना से भारत के 11 लाख घरों की बिजली जरूरत को पूरा किया जा सकता है, जो कि स्वच्छ और भरोसेमंद बिजली होगी।
बयान में कहा गया, “रिन्यू पॉवर ने फरवरी में भारत के सौर ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित नीलामी के तीसरे दौर में इस परियोजना की सफल बोली लगाई थी।”
जीई रिन्यूएबल इंनजी के एशिया के ऑनशोर वाइंड कारोबार के क्षेत्रीय प्रमुख महेश पालाशिकर ने बयान में कहा, “यह भारत में जीई के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और रिन्यू के साथ यह संबंध हमें पूरे एशिया में अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में मदद करेगा।”