उप्र : विपक्ष ने किसानों के मसले पर किया विधानसभा सं बहिर्गमन
लखनऊ, 20 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। विधानसभा सत्र की चल रही कार्यवाही के तीसरे दिन गुरुवार को किसानों के मसले पर सभी विपक्षी दल बारी-बारी से सदन छोड़कर चले गए।
पूर्वाह्न् 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल में सपा के नरेंद्र सिंह वर्मा ने किसानों से जुड़े मुद्दे उठाए। इस पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से जुड़ी और संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए कि सरकार की मंशा प्रत्येक किसान को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न आए, इसको लेकर भी सरकार सजग है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में किसानों के बारे में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं। सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर किसानों को सोलर पंप देने की योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। 31 मार्च 2019 तक सरकार ने 10 हजार सोलर पंप वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डीएपी और यूरिया खाद के संकट को भी दूर किया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में किसानों को खाद के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी और पुलिस की लाठियां खानी पड़ती थी, जबकि इस सरकार में किसानों को पर्याप्त बिजली की भी आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक खेतों को छुट्टा जानवरों द्वारा नुकसान पहुचाए जाने का प्रश्न है, तो सरकार ने ऐसे जानवरों को बांधकर रखने की व्यवस्था की है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर सवालों का सही जवाब न देने का आरोप लगाते हुए सभी दलों ने बारी-बारी से सदन से बहिर्गमन किया।