IANS

राजनाथ 22 दिसंबर से 4 दिन लखनऊ में रहेंगे

 लखनऊ, 20 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह चार दिवसीय प्रवास पर 22 दिसंबर को लखनऊ पहुंच रहे हैं।

 वह यहां किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की स्मृति आयोजित ‘काव्य संध्या’ एवं अटल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
गृहमंत्री इसके अलावा भी अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे और 25 दिसंबर को वापस दिल्ली चले जाएंगे।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह 22 दिसंबर को शाम 6:40 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे दिलकुशा आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। 23 दिसंबर को दोपहर बारह बजे किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अटल साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। वहां से दोपहर डेढ़ बजे गोमतीनगर स्थित एक होटल में ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मुकेश ने बताया कि इसके बाद राजनाथ दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक युवा कुंभ के समापन समारोह में शामिल होने लिए कांशीराम स्मारक स्थल आशियाना जाएंगे। 24 दिसंबर को दोपहर बारह बजे त्रिलोकीनाथ रोड पर अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर अटल स्मृति कवि सम्मेलन 24 दिसंबर को शाम चार बजे आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता राजनाथ करेंगे।

इस काव्य संध्या में देश-प्रदेश के प्रमुख कवि शामिल होंगे। इसमें मुख्य रूप से डॉ. सुनील जोगी, सुरेंद्र शर्मा, वसीम बरेलवी, वेतव्रत वाजपेयी, डॉ. सुमन दुबे, आलोक श्रीवास्तव, कविता तिवारी, वाहिद अली वाहिद, अशोक झंझटी आदि कवि उपस्थित रहेंगे।

राजनाथ सिंह 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की स्मृति में कुड़ियाघाट में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने दोपहर 12:30 बजे पहुंचेंगे और कार्यक्रम से ढाई बजे दिल्ली के लिए अमौसी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close