IANS
फारूक का सत्ता में आने पर स्वायत्तता प्रस्ताव लाने का वादा
जम्मू, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह एक महीने के अंदर स्वायत्तता प्रस्ताव लाएगी।
फारूक अब्दुल्ला ने एक समारोह में कहा, “अगर अल्लाह के करम से मेरा स्वास्थ्य ठीक रहा और हम बहुमत के साथ सत्ता में आए तो मेरा वादा है कि सत्ता संभालने के बाद 30 दिनों के भीतर हम स्वायत्तता प्रस्ताव लाएंगे।”
इस समारोह में हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस में शामिल होने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक गगन भगत भी मौजूद थे।
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की क्षेत्रीय स्वायत्तता उनकी पार्टी का मूल एजेंडा हैं और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा।