उत्तराखंड एकीकृत औद्यानिक विकास परियोजना को मिली 700 करोड़ रुपए की मदद
उत्तराखंड की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है
रिपोर्ट – गौरव श्रीवास्तव
उत्तराखंड की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड में एकीकृत उत्तराखण्ड औद्यानिक विकास परियोजना में विश्व बैंक की तरफ से दी गई 700 करोड़ रुपए की मदद पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमती जताई है।
नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय में भारत सरकार के आर्थिक मामलों में विभाग के अपर सचिव की अध्यक्षता में 90वीं स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई। इसके चलते बैठक में लिए गए निर्णयों में योजना को 02 चरणों में बांटा जाएगा।
योजना के प्रथम चरण में राज्य के 04 जनपदों में ही काम किया जाएगा। पहले चरण की सफलता को देखते हुए यह योजना राज्य के बाकी जनपदों में चलाई जाएगी। योजना को लागू करने के लिए परियोजना निदेशक की तैनाती आवश्यक होगी।
बैठक में सचिव उद्यान डी.सेंन्थिल पाण्डियन, अपर सचिव वित्त सवीन बन्सल, अपर सचिव उद्यान आशीष जोशी, निदेशक उद्यान आरसी श्रीवास्तव के अतिरिक्त नीति आयोग व भारत सरकार के संयुक्त सलाहकार और कृषि व कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।