IANS

कूलपैड ने 3 नए स्मार्टफोन लांच किए

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने गुरुवार को तीन ‘मेगा’ सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किए, जिनकी कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई डिवाइस-मेगा 5, मेगा 5सी और मेगा 5एम की कीमतें क्रमश: 6,999 रुपये, 4,499 रुपये और 3,999 रुपये हैं।

कूलपैड समूह के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष फिशर यूआन ने कहा, “भारत कूलपैड के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, हम ‘मेगा’ सीरीज के उत्पादों के साथ अपने ब्रांड की ऑफलाइन उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।”

मेगा 5 में 5.7 इंच का फुल विजन एचडीप्लस डिस्पले हैं, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 0.3 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इसमें मीडियाटेक का एमटी6739 क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

मेगा 5सी में 5.45 इंच का फुल विजन एचडी प्लस डिस्प्ले हैं। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर है। वहीं, मेगा 5एम में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है तथा इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर है। दोनों ही फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close