छग : तलाशी के दौरान 4 नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर, 20 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के ओरछा थाना इलाके के ढोंढेरबेड़ा के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान जिला पुलिस बल और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चारों नक्सली जून 2018 को बटूमपारा से रायनार के पास गोलीबारी की घटना में शामिल थे। ओरछा थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया था।
जिला नारायणपुर के थाना ओरछा से डीआरजी और एसटीएफ का संयुक्त बल नक्सलियों की तलाश में ढोंढेरबेड़ा कुड़मेल की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान ढोंढेरबेड़ा के पास जंगल के रास्ते से बाजार आ रहे ग्रामीण से पूछताछ में कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। चारों को पुलिस पार्टी ने तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ओरछा लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि चारों 16 जून 2018 को बटूमपारा से रायनार के पास गोलीबारी की घटना में शामिल थे।