IANS

डकार रैली को वापस लैटिन देशों में आना चाहिए : रोमा

 मेड्रिड, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| नानी के नाम से मशहूर स्पेन के रेसर जोआन रोमा ने विश्व प्रसिद्ध डकार रैली के आयोजकों से अपील करते हुए कहा है कि इस रैली को वापस अर्जेटीना, चिली जैसे लैटिन अमेरिकी देशों में लौटना चाहिए।

 डकार रैली का अगला चरण पेरू में आयोजित हो रहा है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नानी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि लैटिन अमेरिकी देशों में शानदार स्थल हैं जो डकार रैली का अच्छा आयोजन कर सकते हैं। नानी 2004 में मोटरसाइकल और 2014 में कार से डकार रैली जीत चुके हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से दक्षिण अमेरिका में शानदार जगहें हैं। एटकामा रेगिस्तान चिली में है, अर्जेटीना में भी अच्छी जगह हैं।”

नानी ने कहा कि रैली का अफ्रीका लौटना ठीक नहीं है क्योंकि अफ्रीका में सुरक्षा बड़ा मुद्दा है।

उन्होंने कहा कि फ्रांस के मीडिया समूह आर्मरी स्पोर्ट संगठन (एएसओ) जो डकार रैली का आयोजन करती है उसे इस पर ध्यान देना चाहिए और उन देशों में वापस लौटना चाहिए जहां वह थी।

उन्होंने कहा, “रैली के अफ्रीका लौटने की चर्चा है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह मुमकिन है। मोरक्को सुरक्षित है, अल्जीरिया में भी कुछ हिस्से हैं जो सुरक्षित हैं, लेकिन आप लीबिया, माली नहीं जा सकते क्योंकि वह सुरक्षित नहीं है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close