बठिंडा फैक्ट्री विस्फोट में 1 की मौत, जांच का आदेश
चंडीगढ़, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बठिंडा में एक माचिस बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए बुधवार को एक विस्तृत जांच का आदेश दिया। इस विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। बठिंडा के मंसा रोड पर इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर स्थित इस फैक्ट्री में बुधवार तड़के विस्फोट हुआ।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री ने मृतक के रिश्तेदार को तीन लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है, जिसकी पहचान हरीश कुमार के रूप में हुई है, जो कि एक भंगार वाला था। वहीं घायल के लिए 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की गई है।
अपने निर्देश में मुख्यमंत्री ने बठिंडा के उपायुक्त को विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच सुनिश्चित करने और भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए उपचार सुझाने को भी कहा है।
जांच की जिम्मेदारी बठिंडा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है।