IANS

कमलनाथ के बयान का अखिलेश ने किया विरोध

 लखनऊ, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया है।

  उन्होंने कहा कि ऐसा कहना ठीक नहीं है कि यूपी के लोग केंद्र में सरकार बनाते हैं। अखिलेश ने कहा कि इस बयान को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता। कमलनाथ ने शपथ लेने के बाद कहा कि बिहार व उत्तर प्रदेश के निवासियों के कारण मध्य प्रदेश के युवकों को नौकरी नहीं मिल पाती है।

अखिलेश यादव मंगलवार को राजधानी स्थित प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “अक्सर आप महाराष्ट्र से भी यही सुनते हैं। उत्तर भारतीय यहां क्यों आए हैं, उन्होंने यहां नौकरियां क्यों ली हैं। दिल्ली से और अब एमपी से भी।”

उन्होंने कहा कि अब तो उत्तर भारतीयों को फैसला करना होगा कि केंद्र सरकार उनके लिए क्या करेगी।”

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि तब क्या होगा, जब उत्तर भारतीय ही तय करें कि केंद्र में सरकार किसकी हो?

गौरतलब है कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सोमवार को कहा था कि मध्य प्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जाएगी, जिनमें 70 प्रतिशत नौकरी मध्य प्रदेश के लोगों को दी जाएगी। कमलनाथ ने कहा था, “बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है।”

भाजपा और जदयू ने भी कमलनाथ के बयान पर विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर कमलनाथ से बात करने को कहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close