IANS

अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करूंगा : गोगोई

 कोलकाता, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को यहां कहा कि वह अगला विधानसभा चुनाव जीतकर राज्य की सत्ता में वापसी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी ‘वास्तविक नागरिक’ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से बाहर न रह जाए।

  असम में भाजपा सरकार पर एनआरसी को ‘अनुचित ढंग से लागू करने’ और राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवा पार्टी कई भारतीय नागरिकों को उनके नागरिकता अधिकारों से वंचित कर रही है।

उन्होंने कहा, “मैं अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करूंगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि असम समझौते के अनुसार, सभी वास्तविक भारतीयों के नाम एनआरसी में शामिल किए जाएं। हम एक समुचित तरीके से एनआरसी को लागू करेंगे।”

उन्होंने कहा, “भाजपा एनआरसी लागू करवाने के नाम पर विभाजन की राजनीति कर रही है। चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, असमी हो या बंगाली..वे विभाजनकारी राजनीति में संलिप्त हैं। आज वे सत्ता में हैं। भाजपा सरकार असम में नागरिकता से वास्तविक भारतीयों को वंचित कर रही है।”

गोगोई ने कहा कि 2014 आम चुनाव में जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल था, उन्हें नागरिक सूची में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि मतदान का अधिकार इस देश में नागरिकता का एक प्रमाण है।

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जबकि एनआरसी नहीं है। इसलिए आप बताइए कौन महत्वपूर्ण है?”

गोगोई ने कहा, “मैंने पहले सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दाखिल किया था कि एनआरसी तैयार करते वक्त 2014 की मतदाता सूची का संज्ञान लिया जाना चाहिए, आप कैसे किसी व्यक्ति की नागरिकता पर प्रश्न उठा सकते हैं, जब उसके पास पहले से ही एक वोटर कार्ड है?”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close