IANS

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया अगस्त 2019 तक पूरी होगी : सुंदरराजन

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने सोमवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया अगस्त 2019 तक पूरी होगी। अरुणा सुंदरराजन ने यह भी कहा कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) और सरकार द्वारा स्थापित 5जी कार्यबल दोनों की सिफारिशों पर काम कर रहा है।

उन्होंने यहां राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति पर आयोजित एक संगोष्ठी के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “सबने पहले ही कहा है कि इकोसिस्टम तैयार नहीं है और यह अगले साल जुलाई-अगस्त के बाद ही तैयार होगा।”

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम सारी प्रक्रियाएं तब तक पूरी कर लेंगे, ताकि स्पेक्ट्रम की नीलामी हो।”

सरकार को उम्मीद है कि 2020 में देश में 5जी कनेक्टिविटी शुरू होगी। हालांकि उद्योग के कुछ खंडों की ओर से लक्ष्य की व्यावहारिकता को लेकर सवाल उठाए गए हैं क्योंकि इस क्षेत्र में वित्तीय संकट है।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दूरसंचार सचिव ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि 5जी कनेक्टिविटी से 1000 अरब डॉलर का आर्थिक दबाव होगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close