IANS

कांग्रेस के लिए पहले व्यक्ति, फिर पार्टी : मौर्य

पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यहां सोमवार को कहा कि राफेल विमान सौदे के मसले पर गलत आरोप लगाकर कांग्रेस ने देश को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में जरा सी भी नैतिकता है, तो उन्हें देश के लोगों और सेना से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए पहले व्यक्ति, फिर पार्टी और अंत में देश होता है, जबकि भाजपा के लिए पहले देश है।

अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना आए मौर्य ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राफेल पर झूठ बोलकर कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। झूठ की इमारत खड़ी की, परंतु सर्वोच्च न्यायालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।”

हाल ही में तीन राज्यों की जनता ने भाजपा को नकारकर कांग्रेस पर भरोसा जताया है, लेकिन मौर्य ने कांग्रेस को झूठ बोलने की ‘ऑटोमैटिक मशीन’ बताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल मामले को लेकर तरह-तरह की गलतबयानी करते रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद अपने शासनकाल में आकाश से पाताल तक घोटाले किए और आज वह अपनी ही तरह दूसरे को भी समझ रही है।

उन्होंने कांग्रेस पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज कांग्रेस के लोगों को संवैधानिक संस्थाओं पर से भी विश्वास समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा, “संवैधानिक संस्थाओं की ओर से अनुकूल निर्णय की सराहना और निष्पक्ष फैसले की भी आलोचना करना कांग्रेस की अब आदत हो गई है।”

राफेल मामले पर राहुल गांधी का हालांकि कहना है कि केंद्र सरकार ने गलत तथ्य देकर सर्वोच्च न्यायालय को गुमराह किया। सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा कि सीएजी की रिपोर्ट संसदीय लोक लेखा समिति (पीएसी) को दे दी गई, जबकि सीएजी के पास रिपोर्ट अभी तक लंबित है। सरकार ने शीर्ष अदालत से झूठ कहा, इसलिए फैसले में कहा गया कि जब पीएसी ने रिपोर्ट देख ली है, तब जांच की जरूरत नहीं है। बिना जांच के क्लीनचिट मिलने की बात कहकर भाजपा फिर झूठ फैलाने का प्रयास कर रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close