IANS

कश्मीर में नागरिक हत्याओं की जांच हो : आजाद

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को सात नागरिकों की हत्या की जांच की सोमवार को मांग की और सुरक्षा बलों से नागरिकों पर गोलीबारी करने से बचने को कहा। आजाद ने नागरिकों के मारे जाने पर दुख जाहिर करते हुए कहा, “हमारे सशस्त्र बलों ने जब भी आतंकवादियों को मार गिराया है, वे हमेशा सराहनीय रहे हैं, लेकिन जब निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं तो पीड़ा होती है। कश्मीर, पुलवामा में सात से ज्यादा नागरिकों की हत्या अस्वीकार्य है।”

आजाद ने कहा, “इस मामले की जांच की जानी चाहिए और सुरक्षा बलों को नागरिकों पर गोलीबारी करने से बचने को कहा जाना चाहिए, ताकि पुलवामा जैसी स्थिति भविष्य में फिर नहीं पैदा हो।”

पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान शनिवार को 11 लोगों की मौत हो गई थी और तीन दर्जन से ज्यादा नागरिक प्रदर्शनकारियों को चोटें आई थीं। मारे गए 11 लोगों में सात नागरिक व एक सेना का जवान व तीन आतंकवादी शामिल हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close